12 अप्रैल को देहरादून में आयोजित होने जा रही श्री बालाजी महाराज शोभायात्रा के चलते देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है। शोभायात्रा का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा, जो शहर के कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी।
यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – श्री झंडा बाजार – श्री रामलीला बाजार – धामावाला – पलटन बाजार – हनुमान मंदिर – चकराता रोड – बिंदाल चौक – तिलक रोड – भंडारी चौक – सहारनपुर चौक – शिवाजी धर्मशाला
यातायात व्यवस्था में बदलाव:
- शोभायात्रा के प्रस्थान पर निंरजनपुर मंडी, लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा।
- सहारनपुर चौक के पास शोभायात्रा पहुँचने से पहले बल्लीवाला और लक्ष्मण चौक से किसी भी वाहन को सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। ट्रैफिक को क्रमशः कमला पैलेस और पार्क रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
- झंडा बाजार में प्रवेश के साथ ही सहारनपुर चौक सामान्य होते ही सभी अस्थाई डायवर्जन हटा दिए जाएंगे।
- घंटाघर से बिंदाल की ओर जाते समय शोभायात्रा सड़क के आधे हिस्से का उपयोग करेगी, जिससे ट्रैफिक आंशिक रूप से चलता रहेगा। यदि ट्रैफिक दबाव अधिक हुआ तो राजपुर से बिंदाल आने वाले वाहनों को दर्शनलाल चौक और चकराता रोड जाने वाले वाहनों को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- शोभायात्रा की वापसी पर प्रिंस चौक से लालपुल जाने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट होते हुए मातावाला बाग की ओर मोड़ा जा सकता है।
महत्वपूर्ण निर्देश:
- आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया जाएगा।
- देहरादून पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के मार्गों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन का सहयोग करें।