उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र अंतर्गत पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 434.738 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
इस तस्करी में संलिप्त कंटेनर चालक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो कि ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी झारखंड से गांजा लेकर आ रहा था, जिसे बाजपुर पहुंचाना था। उसने यह अवैध कार्य सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर किया, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि राजू का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है या नहीं। साथ ही, इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी छानबीन की जा रही है।
STF और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ा संदेश गया है। प्रशासन ने भी इस प्रकार की कार्रवाइयों को आगे भी लगातार जारी रखने की बात कही है।