उत्तराखंड के श्रीनगर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। चारधाम यात्रा के अहम पड़ावों में शामिल श्रीनगर में अब 7.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, जिससे शहर का यातायात सुचारु हो सकेगा और यात्रियों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
यह एलिवेटेड रोड पंच पीपल से लेकर स्वीत तक बनाई जाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस परियोजना को अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई।
कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि यह एलिवेटेड रोड न केवल श्रीनगर की यातायात समस्या को दूर करेगी, बल्कि पर्यटन और सामरिक दृष्टिकोण से भी यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में वे स्वयं मौजूद रहे और परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की गई।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए तकनीकी रूप से बेहतरीन विकल्प अपनाने और जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से जहां चारधाम यात्रियों को सफर के दौरान बड़ी राहत मिलेगी, वहीं श्रीनगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी पहले से काफी बेहतर हो जाएगी। यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढें- उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल: मथुरा दत्त जोशी के बयान से कांग्रेस में हलचल, माहरा का तीखा जवाब