मसूरी के पास गज्जी बैंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची।
हादसे का पूरा विवरण:
यह ट्रक देहरादून से सीमेंट लेकर मसूरी की ओर जा रहा था। गज्जी बैंड के पास बैक करते समय वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधा खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत-बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया। गनीमत रही कि तीनों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान:
- मोहम्मद दानिश (26 वर्ष) – पुत्र मोहम्मद शरीफ, निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर।
- राजेश (45 वर्ष) – पुत्र वशिष्ठ साहनी, निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार। हाल निवासी: सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर।
- विनय यादव – पुत्र नत्थनी यादव, निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर।
यह दुर्घटना एक बड़ा हादसा बन सकती थी, लेकिन समय रहते बचाव अभियान चलाकर घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढें- उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार पर फैसला जल्द! आज दिल्ली से लौटेंगे CM पुष्कर सिंह धामी