हरिद्वार वन प्रभाग की खानपुर रेंज में वन्यजीव संरक्षण कानून के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। वन विभाग को शाहमंसूर बीट स्थित कुड़कावाला परिसर में प्रतिबंधित वन्यजीव के मांस की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए खानपुर रेंज की टीम ने मौके पर दबिश दी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान हुकुम सिंह, निवासी ग्राम झींवरहेड़ी, के रूप में हुई, जो वन विभाग में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत था। तलाशी के दौरान उसके पास से चीतल के शावक का मांस और कुछ अन्य अंग बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 25 मार्च को शाहमंसूर बीट के वन क्षेत्र में उसे एक मृत चीतल शावक मिला था, जिसे वह अपने साथ ले आया था।
वन विभाग की टीम ने बरामद वन्यजीव अंगों को जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी एवं खानपुर रेंज के प्रभारी रेंजर रजत सुमन ने किया। उनके साथ वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत, हरीश वालिया और दुष्यंत सैनी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन गंभीर अपराध है और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और कड़ा कर रहा है ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।