डोईवाला: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे खनन सामग्री से भरे डंपर ने टोल टैक्स चुका रही कार को पीछे से टक्कर मार दी और घसीटते हुए लोहे के पिलर से टकरा दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है।
ड्यूटी के लिए टिहरी जा रहे थे मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्ति टिहरी में न्यायालय से जुड़े पदों पर कार्यरत थे। मृतकों की पहचान रतनमणी उनियाल (45 वर्ष) निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, रायपुर, देहरादून और पंकज कुमार (38 वर्ष) निवासी ग्राम थान, भवान, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। रतनमणी टिहरी में सीजेएम के पेशकार थे, जबकि पंकज सिविल जज कोर्ट कीर्तिनगर में रीडर के पद पर कार्यरत थे। दोनों ही अवकाश के बाद ड्यूटी के लिए टिहरी जा रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल प्लाजा पर जब वाहन टोल टैक्स चुका रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। पहले उसने अन्य वाहनों को टक्कर मारी और फिर आगे खड़ी लाल रंग की हुंडई i10 कार को जोरदार टक्कर मारते हुए उसे लोहे के पिलर से पिचका दिया। कार में सवार दोनों लोग अंदर ही फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टोल प्लाजा पर हाइड्रा, जेसीबी या क्रेन जैसी कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। इस कारण कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में तीन घंटे से अधिक का समय लग गया। इलेक्ट्रिक हाइड्रा मशीन की सहायता से कार को काटकर शवों को निकाला गया, जिसके बाद उन्हें मोर्चरी भेजा गया।
ब्रेक फेल होने का दावा, पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद पुलिस ने डंपर चालक निसरत अली (27 वर्ष), निवासी केदारवाला, विकासनगर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि डंपर के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर खड़ी कारों से टकरा गया। हालांकि, पुलिस तकनीकी जांच के बाद ही इस दावे की पुष्टि करेगी।
अन्य वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री
डंपर की टक्कर से दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। एक कार में सहारनपुर निवासी चार लोग सवार थे, जो इलाज के लिए हिमालयन अस्पताल जा रहे थे। वहीं, तीसरी कार में नरेंद्र नगर पीटीसी में तैनात इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत मौजूद थे। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
टोल प्लाजा की लापरवाही पर उठा सवाल
इस भीषण हादसे ने टोल प्लाजा की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दुर्घटना राहत के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। अगर मौके पर क्रेन और हाइड्रा उपलब्ध होती, तो शवों को निकालने में इतना समय नहीं लगता। टोल प्लाजा हर दिन लाखों रुपये वसूलता है, लेकिन आपातकालीन सुविधाओं की कमी के कारण दुर्घटनाओं के बाद राहत कार्यों में देरी होती है।
मामले की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डंपर चालक से पूछताछ जारी है और वाहन की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि ब्रेक फेल होने की बात सही पाई जाती है, तो वाहन स्वामी और संबंधित एजेंसियों की लापरवाही को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें- बदमाशों के खिलाफ एसएसपी देहरादून की सख्ती का दिखा असर, 24 घंटे में कार लूट की वारदात का खुलासा