NE

News Elementor

What's Hot

बदमाशों के खिलाफ एसएसपी देहरादून की सख्ती का दिखा असर, 24 घंटे में कार लूट की वारदात का खुलासा

मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई कार बरामद देहरादून पुलिस ने कार लूट की सनसनीखेज वारदात का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया

मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई कार बरामद

देहरादून पुलिस ने कार लूट की सनसनीखेज वारदात का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

घटना का पूरा विवरण

शिकायतकर्ता इमरान अहमद, जो गाजियाबाद निवासी हैं और एक टैक्सी चालक के रूप में कार्यरत हैं, ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मार्च 2025 को उनकी गाड़ी को पानीपत, हरियाणा से देहरादून के लिए बुक किया गया था। जब वह सवारियों को लेकर रायपुर पहुंचे, तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर कार लूट ली और मौके से फरार हो गए।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून ने तुरंत थाना रायपुर और एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया और खुद कार्रवाई की निगरानी शुरू कर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और इलाके में बाहरी लोगों का सत्यापन किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 24 मार्च को पुलिस ने घोड़ा फैक्ट्री, बालावाला के पास से चारों अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम और पते:

  1. दीपक मालिक उर्फ दीपू (24 वर्ष), निवासी सोनीपत, हरियाणा
  2. रौनक गहलावत (21 वर्ष), निवासी सोनीपत, हरियाणा
  3. विनय कुमार (34 वर्ष), निवासी रोहतक, हरियाणा
  4. धर्मवीर (32 वर्ष), निवासी सोनीपत, हरियाणा

बरामदगी का विवरण:

  • लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार (HR67R1501)
  • एक देसी पिस्टल (.32 बोर) मय 05 जिंदा कारतूस
  • एक तमंचा (315 बोर) मय 03 जिंदा कारतूस
  • 02 अवैध खुकरी
  • 03 मोबाइल फोन

अपराधियों की साजिश:

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी दीपक मालिक और रौनक को देहरादून में रह रहे अपराधी धर्मवीर और विनय ने बुलाया था। वे किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, जिसके लिए हथियारों से लैस होकर आए थे। उनकी मंशा लूटी गई कार का इस्तेमाल कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

घटना के खुलासे में थाना रायपुर और एसओजी की संयुक्त टीमों की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई के चलते आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना रायपुर की टीम:

  • व0उ0नि0 भरत सिंह रावत
  • उ0नि0 संजय रावत
  • उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
  • कांस्टेबल प्रेम पंवार, मुकेश कंडारी, प्रदीप, किशनपाल, दिनेश, राजेश

एसओजी टीम:

  • निरीक्षक मुकेश त्यागी
  • उ0नि0 कुन्दन राम, चिंतामणी
  • कांस्टेबल ललित, मनोज, सोनी, नवनीत, आशीष, विपिन

एसएसपी देहरादून की सख्ती से बदमाशों में खौफ

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। देहरादून पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना है और शहर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।


यह भी पढें- अवैध मदरसों की फंडिंग की होगी जांच, CM धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read