देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने अचानक तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक कार ट्रक और सड़क किनारे खड़े पोल के बीच बुरी तरह पिस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि हादसा काफी गंभीर था और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात बहाल किया।
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढें- उत्तराखंड के कारोबारी ने पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद भी जान देने की कोशिश – जानिए पूरा घटनाक्रम