गढ़वाल क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने या इससे जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं के लिए देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जल्द ही गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह नया पासपोर्ट कार्यालय बहुत जल्द अपना कार्य शुरू करेगा, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
अब तक, गढ़वाल के निवासियों को पासपोर्ट संबंधी कार्यों के लिए देहरादून आना पड़ता था, जिससे न केवल समय की बर्बादी होती थी बल्कि अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ता था। कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने से स्थानीय लोगों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ अपने ही क्षेत्र में मिल सकेगा।
इस पहल से गढ़वाल के निवासियों को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी और उनके बहुमूल्य समय व संसाधनों की बचत होगी।
यह भी पढें- ऋषिकेश: पांच दोस्त नदी में नहाने गए, दो बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी