ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां दिल्ली से आए पांच दोस्तों में से दो युवक नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार की सूझबूझ से एक युवक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरा युवक पानी में बह गया।
घटना शुक्रवार को चीला शक्ति नहर के पास कौड़िया पुल से आगे हुई। दिल्ली निवासी अखिलेश (24) और मयंक (24) नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। स्थानीय दुकान मालिक ने तत्परता दिखाते हुए एक चेन की मदद से अखिलेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मयंक पानी में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक मयंक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन रेस्क्यू टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को नदी में नहाने के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढें- एक और सौरभ हत्याकांड: उत्तराखंड में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे छुपाया शव