चंडीगढ़ में नौकरी का झांसा देकर किया शोषण
उत्तराखंड के श्रीनगर की एक युवती के साथ ठगी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि हरियाणा के पानीपत निवासी युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती कर उसे चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस बहाने उसने युवती से कई बार पैसे ऐंठे और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने अपने पैसे और नौकरी के बारे में सवाल किया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
गूगल पे के माध्यम से ऐंठे हजारों रुपये
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रोहित राठी ने विश्वास जीतकर उससे गूगल पे के जरिए कई बार पैसे मंगवाए। बार-बार पैसे मांगने के बावजूद न तो नौकरी दिलवाई और न ही कोई रकम लौटाई। जब युवती ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसे और भ्रमित कर दिया।
युवती के सिम से रिश्तेदारों से भी ठगी
आरोपी की धोखाधड़ी यहीं नहीं रुकी। उसने युवती का सिम अपने कब्जे में लेकर उसके परिचितों और रिश्तेदारों से भी पैसे मांगना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती और उसके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जब परेशान होकर युवती की मां ने हरिद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपी ने धमकाकर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया।
समझौते के बाद भी नहीं निभाया वादा
परिवार की ओर से मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने समझौते के बाद भी न तो शादी की और न ही पैसे लौटाए। आखिरकार, युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला हरिद्वार से जुड़ा होने के कारण श्रीनगर थाने ने इसे जीरो एफआईआर के रूप में हरिद्वार भेज दिया, जिसके बाद सिडकुल थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर नशे में झगड़ रहे दो यात्रियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड के लक्सर रेलवे स्टेशन पर नशे की हालत में झगड़ रहे दो यात्रियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस (जीआरपी) के थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान कांस्टेबल जयपाल सिंह और जितेंद्र कुमार के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे, तभी दो व्यक्ति नशे में धुत होकर आपस में झगड़ने लगे।
समझाने के बावजूद नहीं माने, किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और झगड़ा जारी रखा, जिससे रेलवे स्टेशन पर शांति भंग होने की स्थिति बन गई। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।
यात्रियों की पहचान और कार्रवाई
पूछताछ में आरोपियों की पहचान कुलदीप निवासी सहजुड़ी, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर और जानु निवासी बस्तम, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया है।
यह भी पढें- ऋषिकेश में होली की मस्ती में बड़ा हादसा, गंगा में डूबने से युवक की मौत