हाथरस: बुधवार तड़के करीब तीन बजे उत्तराखंड रोडवेज की काठगोदाम डिपो की बस एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। आगरा की ओर जा रही इस बस की टक्कर हाथरस डिपो की बस से मीतई गांव के पास हो गई, जिसमें चालक और परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारी मौके पर रवाना हो गए।
आगरा जा रही थी बस, हाथरस में हुआ हादसा
हल्द्वानी डिपो की यह बस यात्रियों को लेकर आगरा की ओर जा रही थी। चालक विजय सिंह और परिचालक कमल इस बस को चला रहे थे। जब बस हाथरस क्षेत्र में पहुंची और कुछ सवारियों को उतारकर आगे बढ़ी, तभी मीतई गांव के पास सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
गंभीर रूप से घायल हुआ चालक, यात्रियों को भी चोटें
इस भयानक टक्कर में हल्द्वानी डिपो की बस के चालक विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा दोनों बसों में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं।
घटनास्थल पर पहुंची रोडवेज टीम
संयोग से, उसी दौरान काठगोदाम डिपो की एक अन्य बस वहां से गुजर रही थी। इस बस के चालक सुभाष ने हादसे की जानकारी तुरंत काठगोदाम डिपो को दी। सूचना मिलते ही एआरएम और स्टेशन इंचार्ज घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। फिलहाल वे मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच के बाद होगा हादसे का पूरा खुलासा
अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। फिलहाल प्राथमिकता घायलों का इलाज सुनिश्चित करना है। इस सड़क दुर्घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है।
यह भी पढें- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत 1.09 करोड़ की धनराशि जारी