Uttarakhand News- उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है। बता दे की बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और Badrinath Dham, Valley of Flowers, Hemkund, Auli, Rudranath, Hanuman Chatti, समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि, निचले स्थान में मौसम खराब होने से कड़ाके की ठंड हो रही है। वहीं, Kedarnath, Gangotri और Yamunotri Dham सहित आस-पास Kharshali Village, Jankichatti, Narayan Puri Phoolchatti क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी हुई।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) की मानें तो अभी फिलहाल 3-4 दिन बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं, Meteorological Center की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र (Weather Station) के निदेशक बिक्रम सिंह (Director Bikram Singh) ने कहा, विंटर बारिश न होने की वजह से सूखी ठंड परेशान कर रही है।