Doon Prime News
uttarakashi

Uttarkashi :भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने दिया बयान, “पुरोला में प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए बोले गए अपशब्द “अब विवाद हुआ शुरू

बड़ी खबर उत्तरकाशी से जहाँ बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद मलिक ने सोशल मिडिया पर बयान जारी कर कहा कि पुरोला में प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए।जिसका पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के बाले खां सहित अशरफ और जावेद ने खंडन किया है।


जी हाँ,उनका कहना है कि 29 मई को पुरोला में जो प्रदर्शन हुआ, उसमें उनकी समुदाय की महिलाओं के लिए कोई अपशब्द नहीं बोला गया। वहीं उनका जाहिद मलिक से कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा है।

यह भी पढ़े -*Dehradun :तो क्या मुख्यमंत्री धामी के मुरीद हो गए हरीश रावत? सराहना में कहे ये शब्द और दी यह सलाह*


बता दें की पुरोला प्रधान संगठन ने 26 मई को पुरोला में नाबालिग़ को भगाने की कोशिश के मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का ऐलान किया है। प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम पुरोला को दिया ज्ञापन।

Related posts

Uttarkashi :मां का इलाज करवाकर घर लौट रहे थे दोनों भाई, खाई में गिरी कार,दुर्घटना में मां -बेटे की मौत,बड़ा भाई घायल

doonprimenews

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज आया एवलांच, सहस्त्रधारा हेलीपैड से SDRF की पांच टीम घटनास्थल के लिए रवाना

doonprimenews

Uttarkashi :गंगोत्री से पैदल कांवड़ लेकर वापस लौट रहे थे दिल्ली निवासी अचानक बिगड़ी तबियत हुई मौत,गंगा घाट पर जल भरने गई थी महिला तेज बहाव में बही

doonprimenews

Leave a Comment