Doon Prime News
uttarakhand

भाईदूज के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद,जाने भाईदूज के ही दिन कपाट बंद करने के पीछे क्या है कारण

पूरे देश में आज भाई दूज का उत्सव मनाया जा रहा है। और आज ही भाई दूज के इस पावन अवसर पर शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 8:30 बजे बंद किए गए । लेकिन क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ धाम के कपाट भाई दूज के मौके पर ही क्यों बंद होते हैं? नहीं तो चलिए जानते हैं कि इसकी क्या मान्यता है। दरअसल, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की मान्यता महाभारत और पांडवों से जुड़ी है।


ऐसा माना जाता है कि द्वापर युग में महाभारत के युद्घ के उपरांत पांडव द्रौपदी के साथ हिमालय दर्शन के लिए गए थे। तब, उन्होंने केदारनाथ में भगवान शिव के मंदिर का निर्माण किया और भाई दूज के दिन अपने पित्रों का तर्पण दिया और उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हुई थी।


मान्यता यह है कि भाई दूज दिवाली का अंतिम पर्व है और इसके बाद ठंड भी बढ़ जाती है जिससे हिमालय क्षेत्र में रहना संभव नहीं है। इसलिए, भाई दूज पर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। गुरुवार को कपाट बंद होने के बाद 29 अक्तूबर को डोली अपने शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।


आपको बता दें की इससे पहले बुधवार को केदारनाथ में बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कर भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया। गुरुवार को तड़के चार बजे से मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग द्वारा केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शुरू की गई ।

यह भी पढ़े –केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद यमुनोत्री धाम के भी कपाट आज ही होने हैं बंद, तैयारियां हुई तेज़*


साथ ही स्वयंभू ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देते हुए भष्म से ढक दिया गया । इस मौके पर बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति का श्रृंगार कर चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान किया गया।


अन्य धार्मिक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए प्रशासन व बीकेटीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट बंद कर चाभी एसडीएम ऊखीमठ को सौंप दी गई है।

Related posts

उत्तराखंड :वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को मिला ‘नंदा देवी वीरता सम्मान ‘,विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

doonprimenews

शिवपुरी में फसे तीन Tracker, SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला सुरक्षित

doonprimenews

बड़ी खबर: आज Congress कि बैठक के दौरान इन खास मुद्दों पर हुआ मंथन।

doonprimenews

Leave a Comment