Doon Prime News
uttarakhand

भारत -नेपाल सीमा में मिल रहे डेमोग्राफिक बदलाव के संकेत, भारी संख्या में भारत की तरफ हो रहा पलायन,घुसपैठ के खतरे को देखते हुए एसएसबी अलर्ट पर

इस वक्त की खबर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को देखते यहां रह रहे प्रत्येक परिवार का पूर्ण विवरण रखा जाएगा। खुली सीमा होने से भारी संख्या में नेपाल से घुसपैठ से डेमोग्राफिक बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।


जी हाँ,संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने सभी बीओपी पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में सैनिक सम्मेलन में कहा कि नेपाल सीमा से भारी संख्या में भारत की ओर पलायन हो रहा है। इनमें अधिकतर मुस्लिम आबादी है। ये लोग लगातार सीमा क्षेत्रों में बस रहे हैं, जिससे डेमोग्राफिक परिवर्तन के खतरे बढ़ते जा रहे हैं।


वहीं कुछ रिपोर्ट भी इस तरह की आ रही हैं इसलिए सीमा गावों में निरीक्षण तेज करें। कोई नया व्यक्ति नजर आए तो कार्रवाई की जाए। महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने कहा कि भारत-नेपाल के साथ 1751 किमी सीमा शेयर करता है। खुली सीमा होने के कारण यहां से आसानी से घुसपैठ हो सकती है।


आपको बता दें की नेपाल भी डेमोग्राफिक परिवर्तन के खतरे से जूझ रहा है। यहां भारी संख्या में मुस्लिम शरणार्थी पहुंच रहे हैं, जिससे मूल जातियों की जनसंख्या कम होते जा रही है। खुली सीमा होने के कारण इन मुस्लिम शरणार्थियों के भारत में घुसपैठ की आशंका है इसलिए अभी सीमा बेहद संवेदनशील है। बार्डर आउटपोस्ट पर विशेष सुरक्षा बरतें।


डीजी शुक्ला ने बल के जवानों की समस्या सुनी। कैम्पस में स्थित शहीद वाटिका में बलिदानी उपनिरीक्षक भूपाल सिंह को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीआइजी डीएन भोम्बे, डीआइजी रानीखेत परमजीत सिंह सलारिया आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े -*Big Breaking- ग्राम प्रधान के पौत्र के नामकरण संस्कार समारोह में हुआ बहुत बड़ा हादसा, समारोह के बीच करंट लगने से दो युवकों की हुई मौत*


भारत -नेपाल सीमा
उत्तर प्रदेश में 551 किमी,
उत्तराखंड 275 किमी,
बिहार 726 किमी,
सिक्किम 99 किमी,
प श्चिम बंगाल 100 किमी,

Related posts

बड़ी खबर: अनियंत्रित होकर कार ने 5 लोगों को मारी टक्कर , मौके पर 1 की मृत्यु।

doonprimenews

Uttarakhand: राजाजी में बनी अवैध मजार पर चली जेसीबी, छह माह में 1305 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त।

doonprimenews

Uttarakhand News- आज भी उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में होगी भारी बारिश, जारी किया गया यलो अलर्ट

doonprimenews

Leave a Comment