Doon Prime News
uttarakhand

रुद्रपुर में पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही महिला को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर में शराब बेच रही महिला गिरफ्तार, बोली- उसका पति बीमार है. वह घर का खर्च चलाने के लिए यह काम कर रही हैं। पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रविवार शाम एसआई गोल्डी घुघत्याल टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब टीम मछली मार्केट से गली नंबर 16 की ओर मुड़ी तो एक घर के बाहर बैठी महिला के पास खड़े लोग भाग गए। महिला के पास एक गैलन में कच्ची शराब थी। महिला ने अपना नाम नीलिमा सरकार निवासी गली नंबर 16 गोविंदनगर थाना ट्रांजिट कैंप बताया। बताया कि ग्राहक आने पर वह गैलन में भरकर शराब बेचती है।

यह भी पढें- देहरादून की इंदिरा मार्केट का काम ठेकेदार से छिनेगा, MDDA उपाध्यक्ष ने कड़े कदम उठाने का लिया निर्णय , जानिए क्या है वजह

उसका पति बीमार होने के कारण काम नहीं करता। इस वजह से वह अपने घर का खर्च चलाने के लिए शराब बेच रही हैं। पुलिस ने गैलन में रखी 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली।

Related posts

Uttarakhand Breaking- यहां एक प्रधानाध्यापक को बच्चों से मारपीट के चक्कर में किया गया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जनपद में अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों के समस्याओं से संदर्भित ज्ञापन सौंपा

doonprimenews

रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हईवे पर पलटी, आठ लोग घायल

doonprimenews

Leave a Comment