Doon Prime News
rudraprayag

Chardham Yatra :सोमवार तड़के से हो रही बारिश के चलते जगह -जगह रोके गए नौ हजार यात्री, आज होंगे केदारनाथ रवाना, यमुनोत्री में भी जारी है बारिश

बड़ी खबर केदारनाथ धाम में सोमवार तड़के से रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 11 बजे धाम जा रहे करीब नौ हजार यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया था। आज मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को धाम भेजा जाएगा। सोमवार को कुल 6048 श्रद्धालु धाम भेज दिए गए थे जिनमें से शाम तक अधिकांश पहुंच चुके थे।


जी हाँ,केदारनाथ धाम में मौसम के अधिक खराब होने पर तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।

यह भी पढ़े -*उत्तराखंड में आज भी खराब रहेगा मौसम,यात्रियों और वाहन चालकों को भी सावधान रहने और संभव हो तो यात्रा स्थगित करने की सलाह ।*


बता दें की यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में सुबह से ही बारिश हो जारी है। लेकिन मौसम की बेरुखी पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के बीच पांच किमी की चढ़ाई चढ़ कर यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।

Related posts

Kedarnath :15.70लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके धाम,पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा

doonprimenews

हिमस्खलन को लेकर केदारनाथ धाम में समिति की सिफारिशों का परीक्षण करेगा शासन, अध्ययन करने के बाद ही निकाला जाएगा निष्कर्ष

doonprimenews

पहाड़ों मे मौसम खरब होने की वजह से रुद्रप्रयाग मे चट्टान के गिरने से कार हुई चकनाचूर,

doonprimenews

Leave a Comment