Doon Prime News
nainital

Haldwani : नहीं बक्शे जाएंगे हल्द्वानी हिंसा में शामिल दंगाई, सीएम धामी ने दिया ये अल्टीमेटम , ट्विटर में भी किया ट्वीट

खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में फैली हिंसा को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अपडेट ले रहे हैं।इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि एक-एक दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल, गुरुवार की शाम को हुई हिंसा में कुल 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।अब शहर में तनाव का माहौल है, जिसके चलते कर्फ्यू लगाया गया है।


बता दें की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा।हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।’

यह भी पढ़े –*Uttarakhand : हल्द्वानी में हुए बवाल को लेकर डीएम वंदना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस , बताई ये बातें*


यह है मामला
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि घटना में 60 लोग घायल हुए हैं।घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं।

Related posts

हल्द्वानी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

doonprimenews

पुलिस ने बरामद किया हलद्वानी के व्यापारी का शव काफी समय से थे लापता।

doonprimenews

पर्यटन सीजन में परेशान हुए रोडवेज कर्मी तो उठाया हैरतअंगेज कदम, अब करना पड़ेगा बसों का इंतजार, जानें क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment