Doon Prime News
uttarakhand dehradun

कोटद्वार में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त,कोटद्वार का यह पुल हुआ क्षतिग्रस्त

  • गाड़ीघाट झुला बस्ती का पुल क्षतिग्रस्त
  • कोटद्वार-दुग्गड्डा मार्ग अवरुद्ध
  • सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी
  • कोटद्वार विधायक ने लोगों से नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की

कोटद्वार में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से गाड़ीघाट झुला बस्ती का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल के टूटने से अब सनेह क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

भारी बारिश से कोटद्वार-दुग्गड्डा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. मार्ग में कई बड़े-बड़े पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध है और सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी है. लोगों का कहना है कि, भारी वर्षा के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि विगत दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से कोटद्वार में सभी नदी और नाले उफान पर हैं, पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है. उन्होंने सभी कोटद्वार वासियों से अपील की है कि कृपया नदी नालों के आसपास जाने से बचें.

भारी बारिश से कोटद्वार में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Related posts

Chardham Yatra 2023:अब तक हो चुके 30लाख से ज्यादा पंजीकरण,बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह

doonprimenews

उत्तराखंड : खटीमा के गौरव पोखरियाल ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा । जानिए पूरी खबर ।

doonprimenews

दून पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया सकुशल बरामद , अपहरण करने वाले आरोपी को बरेली से किया गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment