Doon Prime News
haridwar

हरिद्वार पुलिस ने गंगा में उतर कर गाड़ी धोने वाले हुडदंग मचाने वालो को सिखाया सबक

गंगा

गंगा में गाड़ी उतारकर हुड़दंग करना पड़ा भारी

गंगा नदी में वाली गाड़ी धोने वालों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक कार की सीज

गुड दंगों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस एक्ट में काटा चालान

गंगा की मर्यादा बनाए रखने के लिए सभी की जिम्मेदारी है, उसकी मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं एसएसपी।

कोतवाली नगर
ऑपरेशन मर्यादा के चलते नीलधारा नदी में कार धोने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ ही वाहन को भी शीश कर लिया गया।

चौकी रोड़ीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के चलते कार्रवाई करते हुए चंडी चौक के निकट नीलधारा नदी में हुड़दंग जो द्वारा अपने थार कार को नदी के बीचो-बीच उतार कर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था

इस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुए थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। अभी लोगों को ऑपरेशन मर्यादा का पालन करते हुए यह चेतावनी दी गई कि देवभूमि में आना है तो मर्यादाओं का पालन करना होगा।

Related posts

कुंभ कोरोना जांच घोटाला: मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, इन दो अधिकारियों को किया सस्पेंड,दिया ये आदेश

doonprimenews

पुलिस को कुचलने के प्रयास में गिरफ्तार हुआ आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

72 घंटों के भीतर छह वर्षीय बच्चे के अपहरण में तह तक पहुंची हरिद्वार पुलिस, तुच्छ मानसिकता के चलते महिला को थी बेटे की चाह,जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

Leave a Comment