Doon Prime News
dehradun

UKPSC :लोक सेवा आयोग ने घोषित करी राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की तिथि, कैलकुलेटर के इस्तेमाल की नहीं होगी अनुमति, पांच शहरों में आयोजित होनी है परीक्षा

इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 13 से 18 अगस्त तक प्रदेश के पांच शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 29 जुलाई से आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।

जी हाँ,आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, देहरादून और ऋषिकेश में होगी। 13 अगस्त को हिंदी व अंग्रेजी, 14 अगस्त को सामान्य अध्ययन, 16 अगस्त को सिविल इंजीनियर व कृषि इंजीनियर का प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, 17 अगस्त को मैकेनिकल इंजीनियर का प्रश्न व द्वितीय पत्र, 18 अगस्त को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का प्रथम व द्वितीय प्रश्न की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़े -*माडर्न साईंटिफिक्स वर्क्स ने मेरठ में नवीन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ,शुद्ध व उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा*

वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के लिए 1 सितंबर 2021 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में नॉन प्रोग्रामेबल सरल बैटरी चालित कैलकुलेटर का प्रयोग प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देशों की शर्त पर प्रयोग करने का उल्लेख किया गया था। आयोग ने परीक्षा में कैलकुलेटर का प्रयोग न करने का निर्णय लिया है।

Related posts

Dehradun :देहरादून में महापंचायत करने पर अड़े मुस्लिम समुदाय ने डीजीपी और मुख्यमंत्री से की मुलाकात,मुख्यमंत्री से आश्वासन के बाद माने, महापंचायत को किया स्थगित

doonprimenews

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आपस में भिड़े एनएसयूआई के दो गुट, पुलिस ने पहुंचकर मामला कराया शांत, शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

doonprimenews

Dengue :जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख डीएम ने आदेश किया जारी,स्कूली बच्चों के लिए पूरी आस्तीन की शर्ट और फुल पैंट अनिवार्य

doonprimenews

Leave a Comment