Doon Prime News
dehradun

Rishikesh :बंगाल में तैनात IAS अधिकारी का भाई राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबा,कंपनी संचालक और 2राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज

इस समय की बड़ी खबर बंगाल में तैनात आइएएस अधिकारी के शिक्षक भाई के राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबने के मामले में राफ्टिंग कंपनी संचालक और दो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


जी हाँ,इन पर राफ्टिंग के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है। शुक्रवार को ब्रह्मपुरी में राफ्टिंग के दौरान हरीश कुमार मीणा (34 ) निवासी वीपीओ बेनार, जिला जयपुर राजस्थान अपने अन्य दोस्तों के साथ यहां घूमने आये थे।केंद्रीय विद्यालय दिल्ली में शिक्षक हरीश मीणा ने राफ्टिंग में तैराकी का लुत्फ उठाने के लिए अपने साथियों के साथ गंगा में छलांग लगाई थी। उसकी लाइफ जैकेट शरीर से अलग हो गई थी, थोड़ी ही देर में वह गंगा की लहरों में लापता हो गए।


बता दें की शनिवार को हरीश के दोस्त ने राफ्टिंग कंपनी संचालक और दो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हरीश मीणा के आइएएस भाई सुरेन्द्र मीणा बंगाल में तैनात हैं।गंगा में डूबे शिक्षक के साथी विकास कुमार ने मुनिकीरेती थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने हिमालयन टाइगर्स एडवेंचर से राफ्ट बुक की थी। संचालक ने उनसे पूरे पैसे पहले ही वसूले, लेकिन राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा के मानक नहीं अपनाए।


दरअसल,मात्र एक गाइड के साथ राफ्ट पानी में उतारी गई और राफ्टिंग के दौरान कोई जानकारी दिए बिना ओशो आश्रम के पार सभी को राफ्ट से पानी में उतार दिया।तभी पीछे से आ रही एक अन्य राफ्ट उनके साथी हरीश कुमार मीणा के ऊपर से निकाल दी गई।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand:प्रदेश के 256निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग का छापा,22स्कूलों को दिए गए नोटिस,एनसीईआरटी के बजाए लगाई गई थी महंगी किताबें*

जिस कारण वह डूब गए। वहीं विकास कुमार ने आरोप लगाया कि हिमालयन टाइगर एडवेंचर के गाइड दीनानंद भारद्वाज ने न तो उनके साथी को बचाने की कोशिश की ना ही बचाव के लिऐ जल पुलिस या अन्य किसी को बुलाया। न ही पीछे से आनी वाली राफ्ट को रुकने का इशारा किया। उनके साथी को बचाने के लिय समुचित सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं की थी।

Related posts

सीएम धामी ने पेपर लीक मामले में दिया बड़ा बयान, सरकार का रुख किया स्पष्ट, बोले -आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद कराई जाएगी सीबीआई जांच

doonprimenews

मुख्यमंत्री ने देहरादून से टनकपुर, काशीपुर व कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से किया प्रतिभाग*

doonprimenews

विधानसभा मानसून सत्र 2023:दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश करने के साथ ही सत्र सम्पन्न होने की चर्चा

doonprimenews

Leave a Comment