Doon Prime News
dehradun

कल दिल्ली में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सीएम धामी रहेंगे शामिल

कल दिल्ली में होगी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, सीएम धामी रहेंगे शामिल

देहरादून:  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी और सपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. लेकिन अभी भी बीजेपी और कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर बैठक का दौर जारी है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लूंगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.

14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं के लिए दिल्ली में आयोजित होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला ले सकती है। लिहाजा, जल्दी उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़े – दिल्ली में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि पिछले दिनों देहरादून में बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक हुई थी, उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी  प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे. इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया था.

प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों से चर्चा की गई थी. जो नाम मीटिंग के दौरान शार्ट लिस्ट किए गए हैं, वो केंद्रीय चुनाव कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे. जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल रहेंगे.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

बीजेपी को लगा बड़ा झटका, अब ये नेता कांग्रेस में हुआ शामिल

doonprimenews

Uttarakhand Budget 2023:जनहित में बजट बनाने को लेकर संवाद कार्यक्रम आज,मुख्यमंत्री धामी और वित्त मंत्री करेंगे पहल

doonprimenews

रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा ऋषिकेश में छात्रा का रेप करने वाला युवक दोषी फरार

doonprimenews

Leave a Comment