Doon Prime News
uttarakhand

पूजा-अर्चना के लिए बाबा केदार के द्वार पहुंचे सीएम धामी, मांगा प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा के द्वार पर शीश नवाया। बताया जा रहा है कि सीएम धाम को सुबह कपाट खुलने के समय धाम पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे धाम नहीं पहुंच पाए। वहीं, इसके बाद मौसम ठीक होते ही सीएम केदारनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसी के साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद बाबा केदार से मांगा।

यह भी पढ़ें – *यहां हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत।*

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले। इसकी भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भगवान केदारनाथ से सभी की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना की है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आकर चारों धामों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

Related posts

पुलिस स्टेशनों पर मतदान सुविधाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

doonprimenews

DeharDun : मुनाफाखोरों पर लगाम कसने सब्जी मंडी में उतरी प्रशासन की टीम, सब्जियों के दामों में आई गिरावट

doonprimenews

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कर्टेन रेजर के मौके पर उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, इन निवेशकों के साथ किया गया एमओयू

doonprimenews

Leave a Comment