India और दुनिया में WhatsApp का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. वॉट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं. कई ऐसी ट्रिक्स हैं, जो App में मौजूद नहीं है. उसके लिए Third Party App की मदद लेना पड़ता है. ऐसा ही एक ट्रिक है मैसेजिंग ऐप को खोले बिना पूरे WhatsApp मैसेज को पढ़ने की क्षमता. वॉट्सएप मैसेज आता है तो हम नोटिफिकेशन पैनल में पढ़ सकते हैं, लेकिन वहां लंबे मैसेज को पूरा नहीं दिखाया जाता है. अगर आप चैट से बचना चाहते हैं, लेकिन देखना चाहते हैं कि सामने वाले ने क्या मैसेज किया है तो बिना ओपन किए पढ़ा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे…
यह प्रोसेस कठिन नहीं है और इसको आसानी से पढ़ा जा सकता है. यहां बताया गया है कि कैसे आप बिना मैसेजिंग ऐप खोले पूरे WhatsApp मैसेज पढ़ सकते हैं.
Step 1- Android फोन यूजर्स को सबसे पहले स्क्रीन के होमपेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा.
Step 2- विजेट्स पर टैप करें और आपका Smartphone screen पर सभी विजेट्स दिखाएगा.
Step 3- WhatsApp विजेट मिलने तक नीचे स्क्रॉल करते रहें.
Step 4- बस WhatsApp विजेट पर टैप करें और यह आपके होमपेज पर जुड़ जाएगा. फिर आप विजेट पर लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं और इसे दाईं ओर तब तक खींच सकते हैं जब तक कि आपको एक साफ होमपेज स्क्रीन इंटरफेस न मिल जाए.
Step 5- Done पर टैप करें औऱ विजेट को देर तक दबाएं और इसे टॉप पर शिफ्ट करें. फिर आपको विजेट का विस्तार करने का विकल्प मिलेगा, और कोई इसे full screen तक बढ़ा सकता है. इससे पूर्ण संदेशों को आसानी से पढ़ना आसान हो जाएगा.