Meta On WhatsApp ने सोमवार को बताया है कि कंपनी ने मार्च माह में करीब 18 लाख से ज्यादा भारतीयों के WhatsApp अकाउंट को बंद कर दिया है इन सभी अकाउंट को नए आईटी रूल्स 2021 के तहत प्रतिबंधित किया गया है आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में मेटा कंपनी ने 14 लाख से ज्यादा WhatsApp account को बैन किया था।
वहीं, कंपनी द्वारा बताया गया है कि मार्च में उसे करीब 597 शिकायतें मिली थी इनमें से करीब 74 अकाउंट पर कार्रवाई की गई है WhatsApp की तरफ से आईटी रूल 2021 के तहत हर महीने शिकायत निवारण रिपोर्ट जारी करनी होती है इसी रिपोर्ट को पब्लिश करते हुए कंपनी ने 18 लाख भारतीयों के WhatsApp account ban की जानकारी दी इस रिपोर्ट में WhatsApp को बताना होता है कि किसी एक माह की कितनी शिकायतें मिली साथ ही कितने शिकायतों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जानिए कितने अकाउंट को किया गया बेन
आपको बता दें कि WhatsApp users की तरफ से करीब 1.8 मिलियन यानी 18 लाख अकाउंट को मार्च माह में बैन किया गया है।
इन अकाउंट को किया गया बैन
WhatsApp प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि 1 मार्च से 31 मार्च के दौरान जिन WhatsApp अकाउंट को बैन किया गया उसमें गाली गलौज का इस्तेमाल किया गया है साथ ही जिन यूजर्स के विरुद्ध नेगेटिव फीडबैक मिला उन अकाउंट को बैन करने का काम किया गया है।
यह भी पढ़े – PM Kisan Yojna : जल्द आने वाली है किसान निधि की 11वीं किस्त, यहां जल्दी चेक करें अपना स्टेटस
WhatsApp ने फर्जी यूजर्स की बढ़ाई निगरानी।
WhatsApp की तरफ सूचना दी गई है कि कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार artificial intelligence, technology, data science, और expert पर निवेश कर रहे हैं कंपनी अपने कारोबार को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं।