WhatsApp ने नवंबर में लाखों Indian Account को बैन कर दिया है. information technology rules के नियम 4(1)(डी) के तहत अकाउंट्स को बैन किया गया है. उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 1 November से 30 November के बीच 37 lakh से ज्यादा account को बैन किया. वहीं October में WhatsApp ने 35 lakh account को बैन किया था. आइए जानते हैं आखिर कारण क्या है…
लाखों Indian Account को बैन करने के बाद WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा, ‘WhatsApp end-to-end encrypted messaging services के बीच दुरुपयोग को रोकने में 1 industry leader है. यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए हमने Artificial intelligence, Art technology और data scientist पर लगातार निवेश किया है.’ Company ने कहा, ‘हानिकारक गतिविधि को पहली स्टेज पर ही रोकना हमारी प्राथमिकता है. क्योंकि गतिविधि होने के बाद पकड़ने से कोई मतलब नहीं.’
WhatsApp के दुरुपयोग का पता लगाने के लिए Account lifestyle में 3 स्टेज को फॉलो किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान, Messaging के दौरान और negative feedback के दौरान. Company ने आगे कहा कि, ‘team मामलों का मूल्यांकन करती है और अकाउंट्स को बैन करती है.’ Account पर बैन क्यों लगाया जाता है? इस सवाल का जवाब WhatsApp ने दिया कि Company उन Accounts को बैन करती है, जो नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं. जैसे किसी ने फेक खबर फैलाई है तो उसको बैन कर दिया जाता है.
Messaging Platform, जिसके देश में 400 million से अधिक उपयोगकर्ता हैं, उसे देश में November में 946 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और ‘कार्रवाई’ के रिकॉर्ड 74 थे.