Huawei ने चीन में Huawei Pocket S फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 778G SoC से लैस है। सॉफ्टवेयर के लिए Harmony OS 3 पर काम करता है। इस फ़ोन में 6.9 इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Huawei Pocket S में डुअल रियर कैमरा है जिसमें पहला 40 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फ़ोन मेगापिक्सल ग्रेफाइट हिट डीसीपेंशन सिस्टम के साथ 4000 mAh बैटरी से लैस है।
Huawei Pocket S की कीमत और उपलब्धता
उपलब्धता की बात करें तो Huawei Pocket S ऑर्डर के लिए पहले से ही उपलब्ध है। यह फ़ोन बिक्री के लिए 10 नवंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 8 GB रैम +128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,988 यानी करीबन ₹67,900 हैं। वही 8GB रैम +256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY में 6,488 यानी कि ₹73,600 हैं। वही 8GB +512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,488 यानी की लगभग ₹84,900 हैं। कलर कॉम्प्लेक्स में Huawei Pocket S को Frost Silver, Ice Cystal Blue, Mint Green, Obisidian Black, Primorse Gold or Sakura Pink में खरीदा जा सकता है।
Huawei Pocket S के स्पेसिफिकेशन्स
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Pocket S में 6.9 इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेज़ोल्यूशन 2,790 x 1188 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें एक 1.04 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले भी दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 340×340 पिक्सल है जो कि नोटिफिकेशंस समय और अन्य जानकारी को दिखाने का काम करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह है Harmony OS 3 पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। Huawei Pocket S के फ्लेक्सिबल ग्रेफाइट हिट डिसपेंशन सिस्टम के साथ आता है बैटरी के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो की 40 W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।