2022 की दिवाली पर ये खबर सामने आई थी कि Samsung अपनी ‘M सीरीज के तहत मिड बजट 5G फोन Samsung Galaxy M54 5G लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी 2023 की होली में मोबाइल को बाजार में उतरेगी।
एक नए लीक में Samsung के इस फोन की रेंडर इमेज और 360 डिग्री वीडियो लीक हुई है, जिसमें फोन का पूरा लुक और डिजाइन सामने आ गया है। Samsung Galaxy M54 5G फोन से जुड़ी इस लीक को टेक वेबसाइट My Smart Price ने शेयर किया है। वेबसाइट ने फोन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें फोन को 360 डिग्री का एंगल लेते हुए दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में फोन के सभी पैनल्स पर पोर्ट्स नजर आ रहे हैं। लीक के जरिए लॉन्च से पहले ही Galaxy M54 5G फोन के डिजाइन के साथ-साथ कई अहम फीचर्स की भी जानकारी मिल गई है।
Samsung Galaxy M54 5G फोन पंच-होल डिस्प्ले पर बना हुआ है। इसकी स्क्रीन के तीन साइड बेजल लेस हैं और नीचे की तरफ काफी हल्का सा एज दिया गया है। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल डिस्प्ले के टॉप के ठीक बीच में मौजूद है, जिसे बॉडी एज से थोड़ा दूर रखा गया है। फोन की स्क्रीन पूरी तरह से फ्लैट है। ये उम्मीद है कि यह AMOLED पैनल डिस्प्ले हो सकता हैं।
Samsung Galaxy M54 5G का बैक पैनल भी बिल्कुल फ्लैट दिया गया है। पैनल के ऊपर दाईं ओर तीन कैमरे लेंस हैं जो वर्टिकली फिट किए गए हैं। टॉप के दो सेंसर्स के साइड में LEd फ्लैश दिया गया है। तस्वीरें रियर कैमरा सेटअप क्षेत्र में लिखे किसी भी लेंस या सेंसर विवरण को नहीं दिखाती हैं। पैनल के नीचे हिस्से में Samsung की ब्रांडिंग मौजूद है। Samsung Galaxy M54 5जी फोन के दाएं पैनल प