जमकर हुई सेल
दशहरा और दिवाली के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है। इन प्लेटफॉर्म ने भी ग्राहकों पर ऑफर्स की बरसात की है। फ्लिपकार्ट और ऐमेज़ौन की सेल समाप्त में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
ग्राहकों ने भी उठाया छूट का फायदा
आपको बता दें कि एमआरपी को कम किया एक्सचेंज प्राइस और कार्ड्स ईएमआई पर भारी छूट यात्रियों के लिए मददगार साबित हुई। ग्राहकों ने इस छूट का लाभ खूब उठाया। हालांकि करीबन सभी लोगों ने ढेर सारे डिस्काउंट का लाभ उठाकर खरीदारी की है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हे दिवाली के ठीक पहले शॉपिंग करना ही पसंद होता हैं।
टाटा का है यह प्रॉडक्ट ट्राई किया क्या?
इस बीच यह भी जान लें कि टाटा ने टाटा न्यू अपना ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जहाँ से आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खाने पीने के सामान फैशन होटल और स्लाइड दवाएं आदि का ऑर्डर कर सकते हैं। यहाँ से आप मोबाइल, टेलीविजन, लैपटॉप, साउंड सिस्टम आदि अपने घर ले जा सकते। ऐलोपैथिक और होम्योपैथिक दवाएं, फ्लाइट और होटल के टिकट सब कुछ सेल में मिल जाएगा।
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर भी बड़ी छूट का लाभ उठाएं
अगर आप टाटा की इस ऐप से खरीदारी करते हैं तो आपको एमआरपी में डिस्काउंट के साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और बड़ी छूट का लाभ भी मिल सकता है। यहाँ पर खरीदारी का 5% आपकी टाटा वॉलेट में जोड़ दिया जाएगा।