Demo

कुछ दिनों पहले ही Google के CEO Sundar Pichai भारत आए थे और उन्‍होंने भारतीय लोगों के लिए Google पर कई तरह के फ्री फीचर लॉन्‍च किए हैं. इन फीचर्स का इस्‍तेमाल कर आप अपने आप में बहुत बड़ा बदलाव कर सकते हैं क्‍योंकि इसमें कई तरह के YouTube कोर्स भी है, जिससे आप अच्‍छी स्किल सीख सकते हैं और महीनों के हजारों रुपये घर पर बैठे-बैठे कमा सकते हैं. उन्‍होंने Google Pay फीचर में भी बदलाव किया है. जिससे लोगों को उस ऐप को इस्‍तेमाल करने में आसानी होगी. आइए जानते हैं CEO Sundar Pichai के पिटारे से आपके लिए क्‍या खास चीज निकली है?

Google Pay में हुआ बदलाव

Google Pay यूजर को अब और आसानी होने वाली है क्‍योंकि Google Pay ने लेन-देन की हिस्ट्री में बदलाव कर दिया है. जिस फीचर के तहत आप, बोल कर ही अपने खर्च की जानकारी हासिल कर सकेंगे. आपको बता दें कि ये फीचर लोकल भाषा को भी सपोर्ट करेगा.

YouTube पर नए कोर्स आएंगे. जिससे छोटे-छोटे क्रिएटर्स अपने वीडियोज बना कर एड-टेक प्ले बना सकेंगे. वे लोग इस पर वीडियो में ही PDF, चित्र और दूसरी चीजें अपलोड कर सकेंगे

Share.
Leave A Reply