Demo

सैमसंग का  गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3  दोनों को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।.  और अब  उन दोनों फोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर भी  किया  जाइएगा । इनमें से फ्लिप सीरीज की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है, जबकि फोल्ड सीरीज की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। ये दोनों फोन प्रोटेक्टिवफिल्म के साथ आते हैं जिन्हें स्ट्रेचबल (लचीला) PET5 से बनाया गया है।  और इसके अलावा इन दोनों फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।

Samsung Galaxy Z Fold 3, Samsung Galaxy Z Flip  फोन की  भारत मे  कितनी  कीमत हैSamsung Galaxy Z Fold 3 फ़ोन की 12 जीबी रैम है उसके  के  साथ साथ  256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,49,999 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भी  1,57,999 रुपये है। फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन कलर में खरीद सकते है ।वहीं Samsung Galaxy Z Flip 3 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज  की  कीमत  84,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत भी  88,999 रुपये है। इस फोन को फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर में  भी खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की बिक्री 10 सितंबर से होगी

Samsung Galaxy Z Fold 3 की स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy Z Fold 3 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI मिलता है। और  इसके अलावा इसमें 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेस प्राइमरी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2208×1768 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2एक्स है और इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.84GHz है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कंपी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद यह की जा रही है कि इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

यह भी पढ़े-Digital currency:क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार उठा सकती है बड़ा कदम जानिए वित्त मंत्री ने किया कहा। 

Samsung Galaxy Z Fold 3 का कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल भी  है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यही वाइड एंगल लेंस भी है। इसके साथ साथ  ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ डुअल OIS और 2x ऑप्टिकल जूम के अलावा HDR10+ रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है  जिसका फिल्ड ऑफ व्यू 80 डिग्री है। Samsung Galaxy Z Fold 3 में अंडर डिस्प्ले कैमरा है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 की कनेक्टिविटी  बैटरी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी  है। इसके साथ एसपेन का भी सपोर्ट है। इसमें 4400mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ वायर और वायरलेस दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy Z Flip 3 में भी एंड्रॉयड 11 आधारित One UI मिलता है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी  और एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी फ्लेस में  प्राइमरी डिस्प्ले  भी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं दूसरी कवर डिस्प्ले 1.9 इंच की है। फोन में 5nm का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.84GHz है, हालांकि प्रोसेसर के नाम के बारे में कंपी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

Samsung Galaxy Z Flip 3 का कैमराSamsung Galaxy Z Flip 3 में डुअल रियर कैमरा भी  सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है और इसके साथ साथ  OIS का सपोर्ट भी  है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Share.
Leave A Reply