Demo

Samsung Galaxy S23 Series को Galaxy Unpacked Event में फीचर्स के साथ कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. हम आपको इस सीरीज में उतारे गए कंपनी के पहले 200MP Camera Mobile के बारे में बताएंगे.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5Gमें प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने पहली बार Gorila Glass विक्टस 2 का यूज किया है. आइए आपको Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं.

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Specifications

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 1-120Hz का Dinemik रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की Edge Quad HD + Dinemik AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो गेम मोड में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. फोन Android 13 पर आधारित 1 UI 5.1 पर काम करता है.

चिपसेट: फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है.

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर Quad रियर कैमरा सेटअप दिया गया, 200 MP प्राइमरी वाइड कैमरा सेंसर के साथ 12 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस. 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10 MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ 10 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

कनेक्टिविटी: फोन में USB Type C पोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6ई, 4जी एलटीईऔर ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट दिया गया है. इस हैंडसेट के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को एस पेन स्टायलस भी ऑफर करेगी. बैटरी क्षमता: 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 W फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0को सपोर्ट करती है. इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर दावा किया गया है कि फोन की बैटरी केवल 20 मिनट में ही 65 % चार्ज हो जाती है. S

Samsung Galaxy S23 Ultra Price

इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 98 हजार 300 रुपये) है, ये दाम फोन के 8 GB रैम/256 GB स्टोरेज वेरिएंट का है. फोन क्रीम, फैंटम ब्लैक, लेवेंडर और ग्रीन कलर्स ऑप्शन में मिलेगा।

Share.
Leave A Reply