Demo

Samsung अपने नए Galaxy Smartphone पर काम कर रहा है, जो Mid-range में आएगा. इस मॉडल का नाम Samsung Galaxy A34 5G होगा. फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, वहां इसका Mobile number SM-A346B_DSN है, जिससे साबित होता है कि फोन बहुत जल्द लॉन्च होगा. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A34 5G के बारे में खास बातें…

Samsung Galaxy A34 5G एक Mid-range Smartphone होगा, जो Exynos 1280 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. फोन में 5000mAh की दमदार Bettery और 48MP का Primary Camera मिलेगा. जिसमें high-resolution वाली इमेज मिलेंगी. फोन में 15W का Fast charging support मिलेगा.

Samsung Galaxy A34 5G कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy A34 5G में 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 60HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके अलावा फोन एंड्रॉइड 13 पर चलेगा. फोन में quad camera setup मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का कैमरा मिलेगा. वहीं selfie shooter की अभी कोई जानकारी नहीं है.

फीचर्स देखकर लग रहा है कि फोन Mid-range Smartphone होगा. फिलहाल इसे SIG certification site पर देखा गया है, लेकिन कई certification website पर भी देखा जाएगा.

Share.
Leave A Reply