Redmi ने अपनी Redmi Note 12 Series को लॉन्च कर दिया है, जिसमें मिड और टॉप वेरिएंट में 200MP का कैमरा मिल रहा है. यानी Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का बड़ा कैमरा मिल रहा है. Redmi Note 12 Pro+ की सेल भारत में कल यानी 11 January से शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक Flipkart या Mi.com से फोन को खरीद सकते हैं. Redmi Note 12 Pro+ आधिकारिक रूप से 29,999 रुपये में बिक रहा है. लेकिन पहली सेल में आप इसको बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. सबसे पहले जानते हैं फोन कितने वैरिएंट्स में आता है और इनकी कीमत कितनी है.
Redmi Note 12 Pro+ दो वैरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है. Redmi Note 12 Pro+ 8GB RAM मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. 12GB RAM मॉडल की कीमत 32,999 है. यह Smartphone Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio और Mi Preferred पार्टनर्स पर उपलब्ध है.
Redmi Note 12 Pro+ Offers
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, 3 हजार रुपये का डिस्काउंट देने के लिए रेडमी ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. छूट को प्राप्त करके Redmi Note 12 Pro+ 8GB RAM मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी मौजूदा Xiaomi / Mi और Redmi Smartphone यूजर्स के लिए 1000 रुपये की छूट भी दे रही है, जो Redmi Note 12 Pro + की प्रभावी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है. अगर आपके पास पुराना Redmi Phone है, तो Flipkart के पास exchange offer भी है.
Redmi Note 12 Pro+ में 6.67-इंच प्रो AMOLED display मिलता है, जिसमें corning gorilla glass 5 सपोर्ट है. इसके अलावा फोन mediatek dimension 1080 द्वारा संचालित होता है. फोन में रियर पैनल पर 8-megapixal + 2-megapixal Camera के साथ 200-megapixal का Primary Camera है. सामने की तरफ 16MP का सेंसर मिलता है. बैटरी की बात करें तो फोन में 120W hypercharge support के साथ 4980mAh की बैटरी मिलती है. बॉक्स के साथ चार्जर भी मिलता है. Company का दावा है कि फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.