अगर आप आए दिन रेलवे के साथ सफर करते हैं तो जाहिर सी बात है कई बार ऐसा होता होगा जब Railway station पर ट्रेन थोड़ी लेट हो जाती है और आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ता है लेकिन internet speed ना मिलने की वजह से आपको काफी समस्या होती है. अगर आपको भी internet की समस्या होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Railway station पर Free WiFi का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे और उसके बाद आप Railway station के Free WiFi का इस्तेमाल कर सकते हैं और high speed में अपने Smartphone और Laptop से डाउनलोडिंग कर सकते हैं.
बता दे की जैसे ही आप अपना वो टीपी यहां पर दर्ज करते हैं आपका WiFi Connect हो जाता है और आप internet का इस्तेमाल तेजी के साथ कर सकते हैं. अब आपको रेल वायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में OTP का इस्तेमाल करना पड़ता है.
अब आपको अपना 10 अंकों का Mobile number डालना होगा और इसी नंबर पर आपको OTP भेजा जाता है. अब आपको रेल वायर का नेटवर्क चलना पड़ता है और अब आप railwire.co.in के वेबपेज पर mobile browser open कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपनी WiFi setting open करनी है और अब आपको network तलाशना पड़ेगा.