स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने अपनी ए सीरीज के नए फोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस फोन को 16 January को India में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन को लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। Oppo के नए फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ LCD Screen मिलने वाली है। फोन को Octa-Core MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में…
Oppo A78 5G की संभावित कीमत
गुरुवार को Oppo ने ट्वीट कर कहा कि Oppo A78 5G को India में 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक India में इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Oppo A78 5G के फीचर्स
Oppo A78 5G के मलेशिया वाले वेरियंट के अनुसार, फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.56 इंच एचडी प्लस (720×1,1612 पिक्सल) LCD Screen दी जाएगी। Oppo A78 5G में माली-G57 MC2 जीपीयू के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा Oppo के इस फोन को 8 GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.2 Storage के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
The era of 5G has dawned upon us 🌅, and it’s time to experience superior connectivity and blazing-fast speed 🚀with #OPPOA78 #5G.
— OPPO India (@OPPOIndia) January 12, 2023
Arriving soon at super speed! pic.twitter.com/GTmJy9yuQt
Oppo A78 5G का Camera और Bettery
Oppo A78 5G में Dual rear Camera सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 megapixal का होगा और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 megapixal का कैमरा मिलेगा। ये दोनों Camera setup 30fps पर Full-HD Video Record करने में सक्षम होंगे। फोन में 33W SuperVOOC fast charging के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार Full Charge करने पर 16 घंटे तक लगातार Video Play किया जा सकता है।