Demo

OnePlus बहुत जल्द धमाकेदार समार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन 7 february को चीन में पेश किया जाएगा. इसका नाम OnePlus Ace 2 है. यह OnePlus 11R 5G का rebranded या tweaked version कहा जा रहा है. बता दें, यह फोन उसी दिन India में लॉन्च किया जाएगा. OnePlus ने फोन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं OnePlus Ace 2 के फीचर्स…

OnePlus Ace 2 में curved display मिलेगा, जिसमें पंच होल मिलेगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-inch का OLED display मिलेगा. यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो consonance touch पेश करता है. यानी यह सबसे अच्छा टच एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. इसमें 1,450 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. यह एक under-display fingerprint scanner से लैस होगा

Battery

रिपोर्ट्स की मानें तो फोन snapdragon 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 16GB तक की रैम मलेगा. इसके अलावा 512GB तक का storage प्राप्त होगा. Bettery की बात करें तो फोन में 100W fast charging support के साथ 5000mAh की bettery मिलेगी.

Camera

OnePlus Ace 2 में triple camera unit मिलेगी, जिसमें 50MP OIS रेडी लेंस, 8MP या 12MP का ultra wide lens और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फोन Android 13 OS पर चलेगा. फोन एक IR ब्लास्टर और एक अलर्ट स्लाइडर के साथ आएगा.

Share.
Leave A Reply