Demo

स्मार्टफोन ब्रांड Lenovo ने शुक्रवार 13 January को अपना पहला प्रीमियम टैबलेट Tab P11 5G लॉन्च कर दिया है। इस Tablet को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। टैब P11 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। टैब में 256GB तक की स्टोरेज और 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसके साथ Qualcomm Snapdragon 750G 5G (Qualcomm Snapdragon 750G 5G) प्रोसेसर मिलता है। फोन में 2K IPS touchscreen और Dolby विजन सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं टैब की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Lenovo Tab P11 5G की हाइलाइट्स

डिस्प्ले- 11.00 इंच 2K रिजॉल्यूशन
रियर कैमरा- 13 megapixel
फ्रंट कैमरा- 8 megapixel
रैम- 8 GB
स्टोरेज-256 GB
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G
बैटरी क्षमता – 7700 mAh

Tablet के 6 GB RAM + 128 GB Storage की कीमत 29,999 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB Storage वेरिंयट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। tablet lenovo Online Store और Amazon India पर Storm Grey, Moon White और Modernist Tail Color में उपलब्ध है। lenovo tablet पर एक साल की कैरी-इन वारंटी दे रही है।

Lenovo Tab P11 5G के स्पेसिफिकेशन

Lenovo Tab P11 5G में 11 inch की 2K रिजॉल्यूशन वाली IPS LCD Screen मिलती है, जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के साथ low-blue-light emission के लिए TUV Rheinland Certified है। इसमें JBL के चार-स्पीकर हैं, जो dolby atmos और Dolby Vision Support करते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह tablet qualcomm snapdragon 750G 5G Mobile Processor और Integrated Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है। Lenovo Tab P11 5G में 8 GB तक RAM और 256 GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को micro SD card की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo Tab P11 5G का Camera और Bettery

Lenovo Tab P11 5G के Camera setup की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 megapixal का Selfie Camera मिलता है। कैमरे के साथ 2x जूम का सपोर्ट है। टैब के साथ 7,700 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10 वाट की चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि टैब को 100 फीसदी चार्जिंग में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply