Apple IPhone14 का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। Apple IPhone14 भारत में लॉन्च होने वाला है आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन, इसकी कीमत के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं.
Apple IPhone14 लॉन्च डेट
Apple ने अपने iPhone सेगमेंट के नए iphone 14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले महीने छह तारीख से लेकर 13 तारीख के बीच में कभी भी लॉन्च कर सकती है।
Iphone14 सीरीज मे Iphone14 Max, Iphone14 Pro और Iphone14 Max Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने वाले हैं।
Apple IPhone14 स्पेसिफिकेशन
Apple IPhone14 की डिस्प्ले 6.7 इंच का डिस्प्ले आपको उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि यह काफी अच्छा डिस्प्ले है और काफी सारे आउटपुट निकाल सकता है। Apple IPhone14 प्रोसेसर अपने Bionic A15 चिपसेट का इस्तेमाल किया हैं कंपनी ने इस चिपसेट का इस्तेमाल Iphone13 में भी किया है।
यह भी पढ़े – राजधानी दिल्ली में एक युवक दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) के लिए बना सिरदर्द, जानिए क्या है पूरा मामला?
Apple IPhone14 प्राइस।
कंपनी की तरफ से यह स्मार्टफोन काफी अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ₹80,000 के करीबन हो सकती है।