यह तो सभी जानते हैं कि Company Reliance Jio ने 1 जनवरी से सभी Network पर फ्री कॉलिंग कर दी है। यानी अब Jio यूजर्स एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के नंबरों पर भी Unlimited Calling का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इसके बाद Company ने अपने टॉप-अप वाउचर्स में मिलने वाले डेटा का हटा दिया है। ग्राहक इन वाउचर्स को कंपनी की पर जाकर Top-Up सेक्शन में देख सकते हैं।
बता दें कि Reliance Jio अपने ग्राहकों को 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, और 1000 रुपये के कुल 6 टॉप-अप वाउचर्स ऑफर करती है। दरअसल, 31 दिसंबर 2020 तक इन वाउचर्स में टॉकटाइम के साथ क्रमश: 1 जीबी, 2 जीबी, 5 जीबी, 10 जीबी, 50 जीबी और 100 जीबी डेटा मिलता था। इस डेटा को अब कंपनी ने खत्म कर दिया है। अब इन प्लान्स में सिर्फ टॉकटाइम दिया जाएगा, जो पहले भी मिलता था।
वहीं, इसके Talktime की बात करें तो 10 रुपये के वाउचर में 7.47 रुपये, 20 रुपये के वाउचर में 14.95 रुपये, 50 रुपये के वाउचर में 39.37 रुपये, 100 रुपये के वाउचर में 81.75 रुपये, 500 रुपये के वाउचर में 420.73 रुपये, और 1000 रुपये के वाउचर में 844.46 रुपये का Talktime मिल रहा है।
आपको बता दें द इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज लागू होने के बाद से जियो यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए चार्ज देना पड़ रहा था। इसके लिए ग्राहकों को हर रिचार्ज में कुछ नॉन-जियो मिनट्स दिए जाते थे। ये मिनट्स खत्म होने के बाद ग्राहक अपनी पसंद का टॉप-अप रिचार्ज करा सकते थे। जियो का कहना था कि हर 10 रुपये का टॉप-अप खर्च करने पर ग्राहकों को 1 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। चूंकि अब सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling कर दी गई है ऐसे में जियो यूजर्स को नॉन-जियो मिनट्स खत्म होने का डर नहीं है और ना ही उन्हें प्लान के दौरान टॉप-अप वाउचर की जरूरत पड़ेगी।