Demo

Infinix इस महीने भारतीय बाजार में अपने तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है जिनमें दो फोन और एक लैपटॉप शामिल है। Infinix Zero 5G 2023, Infinix Note 12i और ZeroBook Ultra को कंपनी जनवरी 2023 के लास्ट तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Infinix Zero 5G को दिसंबर 2022 में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ Globally लॉन्च किया गया है। Infinix Note 12i 2022 में 6.7 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है, वहीं Infinix ZeroBook Ultra लैपटॉप में 12th Gen इंटनेल कोर i9 प्रोसेसर दिया गया है।

Infinix ZeroBook Ultra की संभावित फीचर्स

फोनएरिना की एक रिपोर्ट के अनुसार Infinix ZeroBook Ultra में 12th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर दिया जाएगा और इसके अलावा इसमें 15.6 इंच की IPS LED-बैकलिट डिस्प्ले मिल दी जा सकती है जिसकी ब्राइटनेस 400nits होगी। लैपटॉप में 16GB और 32GB LPDDR5 रैम के साथ 512GB 1 टीवी NVMe PCIe4.0 SSD स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।

Infinix Zero 5G 2023 की स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 को ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया गया है। इसमें Android 12 पर आधारित XOS 12 दिया है। इस फोन में 6.78 इंच की Full HD+ IPS LTPS डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Mediatek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G68 MC4 GPU है। फोन में 8GB रैम के साथ 5GB का वर्चुअल रैम मिलता है। Infinix Zero 5G 2023 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसमे प्राइमरी लेंस 50MP का है और अन्य दूसरा लेंस 2-2MP के हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 12i की स्पेसिफिकेशन Infinix Note 12i 2022 को पिछले साल सितंबर में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन कलर वेरियंट में पेश किया गया है। इसमें भी तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है। फोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Share.
Leave A Reply