Demo

Flipkart के ज़रिए ग्राहक Smartphone पर बेहतरीन डील और Offer का फायदा पा सकते हैं। e-commerce Website पर Oppo, samsung, realme, motorola जैसे Phone पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपके लिए किसी Best Offer की बात करें तो ग्राहक Oppo F17 Pro को काफी कम कीमत में घर ला सकते है। Flipkart से मिली जानकारी के मुताबिक Oppo F17 Pro को 25,990 रुपये के बजाए सिर्फ 19,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस Phone की सबसे खास बात इसका 6 Portrait camera और इसकी 8 GB RAM है। आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

वहीं, Oppo F17 Pro में 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED Display दिया गया है। ये 1080×2400 Pixel resolution के साथ आता है। Phone का Display 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस Phone में मीडियाटेक हीलियो P95 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

इसी के साथ इसमें Phone 8 GB RAM और 128 GB के internal storage के साथ आता है। Phone की Memory को Micro SD Card के ज़रिए 256 तक बढ़ा भी सकते हैं। ये Phone एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है। Oppo का यह Smartphone मैट गोल्ड, मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मैटेलिक वाइट इन 4 कलर Option में आता है।

मिलेंगे 2 selfie cameras

बताया गया है कि Camere के तौर पर इस Phone में 4 रियर Camere दिए गए हैं। इनमें 48 Megapixel का Primary camera के साथ एक 8 Megapixel और दो 2 Megapixel के मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। selfie के लिए Phone के फ्रंट में 16 Megapixel+2 Megapixel का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यानी कि रियर और selfie Camere को मिलाकर इस Phone में ग्राहकों को कुल 6 Camere मिलते हैं।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर- हिमाचल में यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कूली बच्चों समेत 16 की हुई मौत।

आपको बता दें कि Power के लिए Oppo F17 Pro में 4,015mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30 वॉट के VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में connectivity के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Share.
Leave A Reply