Demo

Flipkart Big Saving Days सेल अब प्लस मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स साइट ने Apple iPhone 14 को सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया है अगर आप भी Apple के लेटेस्ट iPhone को खरीदने की प्लानिंग कर दी हैं, तो अगर आप ये Smartphone खरीदने की सोचरे है तो ये सबसे अच्छा मौका है.

आपको बता दें कि Flipkart की इस सेल में Apple iPhone 14 के 128 GB वाला स्टोरेज मॉडल सिर्फ 66,999 रुपये की डिस्काउंट कीमत पर दिया जा रहा है. Apple iPhone 14 Discount Offers Apple iPhone 14 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. iPhone 14 के 128 GB स्टोरेज मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है. लेकिन Flipkart Big Saving Day सेल में ये 14% की छूट के साथ दिया जा रहा है. इसी तरह फोन के 256GB वेरिएंट को 76,999 रुपये और 512GB मॉडल को 96,999 रुपये की डिस्काउंट कीमत पर मिल रहे हैं. ICICI Bank और CitiBank कार्ड पर 10% तक का ऐडिशनल छूट दिया जा रहा है.

Apple iPhone 14 Features डिस्प्ले की बात करे तो 6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ मिलता है. फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन

प्रोसेसर बात करे तो डिवाइस को पॉवर देने के लिए ये Apple A15 Bionic चिपसेट से लैस है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ जोड़ा गया है. कलर ऑप्शन्स खरीदार iPhone 14 को कई कलर वेरिएंट में पेश किया हैं. इसमें मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाईट, प्रोडक्ट रेड और ब्लू कलर शामिल हैं. कैमरा: हैंडसेट में 12MP का रियर प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा के साथ आता है. Apple स्मूथ वीडियो के लिए एक नया एक्शन मोड ऑफर करता है, जो मोशन और वाइबरेशन को एडजस्ट करता है. इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में एक सिनेमैटिक मोड है जो यूजर्स को 30 एफपीएस और 24 एफपीएस पर 4के कैप्चर करने की परमिशन देता है.

Apple iPhone 14 सैटेलाइट के तहत क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी Sos से लैस है लेकिन अभी ये केवल यूएस और कनाडा के लिए ही है. iPhone पर क्रैश डिटेक्शन एक सीवियर कार क्रैश का पता लगा सकता है और उस दौरान इमरजेंसी सर्विस से कॉनटेक्ट कर सकता है.

Share.
Leave A Reply