Social Media Platform का ज्यादा इस्तेमाल होता है. Facebook, Instagram और twitter का सबसे ज्यादा यूज होता है. लेकिन इसके नियम पता होना बहुत जरूरी है. कई बार हमें रूल्स के बारे में पता नहीं होता है और अनजाने में ऐसा कर बैठते हैं, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं. यानी कुछ भी गलत करने से जेल हो सकती है. ऐसी कुछ चीजें हैं, जिसको भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए. सर्च करते ही परेशानी बढ़ जाती है. आइए बताते हैं क्या चीजें आपको सर्च नहीं करना चाहिए…
Child Pornography
Child Pornography को लेकर काफी कड़ा कानून है. अगर आपको ऐसा कोई Video मिलता है, जो इससे संबंधित हो तो इसको नहीं देखना चाहिए. सर्च भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर आप पर केस हो सकता है और हो सकता है कि जेल भी हो जाए.
सालों से फेक न्यूज बढ़ी हैं. इसको रोकने के लिए Government लगातार कदम उठा रही है. Fake news से आपको सतर्क होना चाहिए. IT Act के तहत अगर आप फेक न्यूज शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ केस हो जाएगा. अगर आपको कोई न्यूज मिलती है तो उसको सबसे पहले क्रॉस वेरिफाई करें.
ऐसे Video को न करें कभी शेयर
समाज को विभाजित करने वाले Video से दूरी बनाएं. अगर आप शेयर करते हैं तो जेल हो सकती है. Delhi Police ने हाल ही में ऐसा करने वालों को हिरासत में लिया था.