Poco ने पिछले हफ्ते भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 Pro लॉन्च किया था। डिवाइस सिग्नेचर Poco डिजाइन और एक शीट के साथ आता है। यह Snapdragon 778G और IR ब्लास्टर के साथ सबसे सस्ते फोन में से एक है। आज से स्मार्टफोन भारत में Flipkart के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स के बारे में।
Poco X5 Pro की पहली सेल: कीमत, ऑफर्स
आपको बता दें कि Poco X5 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। डिवाइस की कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, ऑफर्स के साथ डिवाइस को कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Poco X5 Pro बैंक ऑफर
Flipkart पर ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ कीमत 20,999 रुपये और 22,999 रुपये हो जाती है। Flipkart 3,645 रुपये हर महिने से शुरू होने वाली नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है। डिवाइस पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह एक नए शेड के साथ तीन कलर ऑप्शनों में आता है। इसमें एस्ट्रल ब्लैक, Poco येलो और नया होराइजन ब्लू कलर है। POCO X5 Pro स्पेसिफिकेशन Poco X5 Pro में 6.67-इंच Xfinity डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और Full HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। यह 1920 PWM डिमिंग, डॉल्बी विजन और HDR10 + सपोर्ट वाला AMOLED पैनल है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है।
स्मार्टफोन में 108MP मेन लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। डिवाइस 30fps पर 4K वीडियो शूट करने के योग्य है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा है। डिवाइस में एक Snapdragon 778G चिपसेट है जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और UFS 2.2 एक्ट्रा स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।
Poco X5 Pro बैटरी