चीन की smartphone कंपनी Realme ने हाल में ही एक सस्ता और आकर्षित smartphone लॉन्च किया है।बता दें की इस smartphone का नाम Realme C30 है और कंपनी ने इसे भारत में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है और यह सेल में आकर्षक ऑफर के तौर पर लिफ्ट किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस smartphone में LCD display होने के साथ ही एक single rear Unisoc Tiger T612 SoC और एक 5000mAh की बैटरी शामिल की गई है। वही इस फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
बता दें कि इसके बेस वेरिएंट 2GB /32GB की कीमत ₹7499 है और 3GB /32GB की कॉन्फिगरेशन कीमत 8,299रूपये है।आपको इसमें 5 पर्सेंट का कैशबैक बेनिफिट भी मिलता है यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड है।इसके अलावा इस फ़ोन को आप 2,500की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
वहीं यह स्मार्टफोन आपको 6,750रूपये के एक्सचेंज ऑफर में भी मिल रहा है।अगर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी है तो उसके लिए आपको पूरा पैसा मिल जाएगा।इसे नेट ब्लू और ग्रीन शेड में पेश किया गया है। कंपनी का यह नया फोन वॉटर ड्रॉप नोप डिजाइन को सपोर्ट करता है।लेकिन इसमें कोई फिंगरप्रिंट स्केनर उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़े –कंपनी ने Nokia N73 Launch करके मचाया तहलका , देखिए इसमें क्या है नए फीचर्स।*
इस smartphone में 6.5inch की HD+(720×1600)पिक्सेल LCD स्क्रीन है।128 सेंपलिंग स्क्रीन के साथ Realme C3 के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा है।जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है।Realme C30 मे प्रोसेसर के तौर पर एक Unisoc T612 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।ये 3 GB तक RAM और 32GB internal storage के साथ आता है। यह 5000mAh की बैटरी के साथ 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।