Demo

आप अगर एक नया Iphone खरीदने कि सोच रहे हैं तो इस समय Iphone 13 पर काफी अच्छा ऑफर ( offer) चल रहा है ऐसे में आपको कोई पुराना मॉडल नहीं खरीदना पड़ेगा । बल्कि लेटेस्ट वैरीएंट(latest variant) खरीद सकते हो। Apple Iphone 13 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद आप इसे 13 हजार रुपए के डिस्काउंट ( Discount) में खरीद सकते हैं।

वहीं, Apple का प्रीमियम सेलर( premium seller) iNvent iPhone 13 पर आकर्षक ऑफर( offer) दे रहा है, जिसकी मदद से 13 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. फिलहाल Apple iPhone 13 की कीमत 79,900 रूपए हैं जिस पर 7 हजार रुपए instant discount मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 72,900 रुपए हो जाती है।

बता दें कि डील अभी समाप्त नहीं हुई है. आप 6000 रुपये की एक्स्ट्रा (Extra)  बचत भी कर सकते हैं. स्मार्टफोन पर ICICI Bank, Kotak Bank और SBI के कार्ड्स पर 6 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। iNvent की वेबसाइट के अनुसार यह डिस्काउंट क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन ( EMI transaction) पर मिल रहा है फोन को No-Cast EMI पर भी आप खरीद सकते हो।

वहीं कैशबैक( cashback) के बाद Iphone 13 की कीमत घटकर 66,900 रुपये हो जाती है. हालांकि, Apple की आधिकारिक वेबसाइट ( website) पर फिलहाल कोई ऑफर( offer) नहीं है. इसलिए अगर आप Apple Online store से इसे खरीदते हैं। तो फिर इसको 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपए खर्च करने होंगे।

आपको बता दें कि 128GB स्टोरेज वेरिएंट ( storage variant) के अलावा यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन ( storage options) में आता है. इन दोनों वेरिएंट्स पर भी 7000 रुपये का डिस्काउंट( discount) और 6000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है । इस तरह से इन दोनों हैंडसेट को आप क्रमशः 76,900 रुपए और 96,900 रुपए में खरीद सकते हैं इन दोनों का ओरिजिनल प्राइस 89,900 रूपए और 1,09 ,900 रूपए हैं।

यह भी पढ़े- रुड़की में दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक व्यक्ति की मौत

इसी के साथ Iphone 13 में 6.1-inch की Super Retina XDR स्क्रीन दी गई है. फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में आता है. डिवाइस A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है । इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन iOS 15 पर काम करता है. Iphone 13 स्मार्टफोन 5 कलर में आता है।

Share.
Leave A Reply