Demo

पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp पर यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर पेश होने वाला है। अगर आप भी WhatsApp यूजर हैं तो ये जानकारी आपके बहुत काम की हो सकती है। दरअसल मेटा के चैटिंग ऐप WhatsApp पर मैसेज डिलीट करने के लिए एक खास तरह का फीचर मिलता है।

WhatsApp’s Disappearing Message Feature के जरिए यूजर की चैट ऑटो डिलीट हो जाती है। लेकिन, कई बार फीचर ऑन होने की वजह से काम की चैट भी डिसअपीयर हो जाती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि WhatsApp अपने यूजर की इस परेशानी पर काम कर रहा है।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर के लिए नया फीचर keep messages from disappearing भी पेश किया जा रहा है।

यानी यूजर अगर चाहे तो फीचर ऑन होने के बाद भी आपकी की कुछ जरूरी चैट्स को डिसअपीयर होने से बचाया जा सकता है। Keep messages from disappearing फीचर को टेस्ट करने के लिए यूजर WhatsApp बीटा का लेटेस्ट वर्जन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। WhatsApp का नया फीचर टेस्टफ्लाइट ऐप के जरिए भी डाउनलोड हो सकता है।

WhatsApp के keep messages from disappearing फीचर से जुड़ी ये रहेंगी तीन चीजे

Unkeep a messag के जरिए यूजर के मैसेज एक फिक्स्ड टाइम डुरेशन के बाद खुद-ब-खुद डिसअपीयर हो जाएंगे। इसके अलावा WhatsApp ग्रुप के केस में, एडमिन के पास फैसिलिटी होगी कि वह यह फीचर किस किस सदस्यों के लिए ऑन रखेंगे।

Keep messages from disappearing फीचर ऐसे करेगा काम WhatsApp के इस नए फीचर में यूजर को सुविधा दी जाएगी कि वह अपनी चैट में जरूरी मैसेज को बुकमार्क करके रख सकते हैं।

इसके बाद “kept messages” के तहत इन चैट्स को लिस्ट किया जा सकेगा। WhatsApp का नया फीचर इस हफ्ते iOS यूजर के लिए भी पेश किया जा रहा है। हालांकि, यह जरूरी नहीं होगा कि हर बीटा यूजर इस फीचर को इस्तेमाल कर सके। रिपोर्ट्स की के मुताबिक आने वाले दिनों में WhatsApp के इस फीचर को हर यूजर के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply